-
Advertisement
TV को देखकर कुछ ऐसा Dance करने लगी बच्ची, फिर जो हुआ सबकी सांसें अटकी
अगर टीवी ( TV)देखते-देखते डांस करते हुए आपकी सांसे अटक जाएं तो क्या होगा। हम इस रपट में आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं। सोशल मीडिया ( Social media)पर एक बच्ची का डांस वीडियो(Dance video) बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है,बच्ची ने टीवी पर कुछ ऐसा देखा कि उसके बाद आपकी भी सांसे अटक सकती हैं। ये वीडियो दक्षिण भारत का बताया जा रहा है। वीडियो में एक छोटी बच्ची टीवी पर तमिल फिल्म लक्ष्मी ( Tamil movie lakshmi) के गाने मोरक्का को देखकर डांस कर रही है। बच्ची जिस डांस को कॉपी कर रही है,उसमें हिरोइन सड़क व बस में डांस करती दिख रही है। बच्ची भी उसी को कॉपी करने की कोशिश में है। वहीं, ऐसा भी नजर आ रहा है कि उसके घर का कोई सदस्य बच्ची के डांस को कैमरे में कैद कर रहा है।
It only takes a few seconds… pic.twitter.com/90F0D9SHDk
— Kaveri 🇮🇳 (@ikaveri) December 22, 2020
डांस करते-करते बच्ची देखती है कि हिरोइन बस में डांस करते हुए स्टंट करती है और बस के अंदर लगे हैंडल को पकड़कर उपर की ओर उछलती है। इस स्टेप को कॉपी करने के लिए बच्ची भी आगे आती है और टीवी को पकड़कर उठाने की कोशिश करती है। जैसे ही बच्ची टीवी को उठाने की कोशिश करती है, वह उसके आगे गिर जाता है। हालांकि, इस दौरान बच्ची को किसी तरह की चोट नहीं आती है,चूंकि वह टीवी से थोड़ा सा आगे की तरफ गिरती है। वीडियो को कावेरी नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है। बच्ची का ये वीडियो देखकर हर कोई दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाएगा। इस पर कई यूजर्स के कामेंट आ रहे हैं। कईयों ने लिखा है कि ये मा-बाप की गलती है,कई लिख रहे हैं टीवी को दीवार पर टांगना चाहिए था। कईयों ने बच्ची के सलामत होने के लिए भगवान का शुक्रिया लिखा है।