- Advertisement -
चंबा। जिला मुख्यालय से सटे सरोल में स्थित नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) का छात्र आज रावी नदी में गिर गया। मामला आज दोपहर का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को बेसुध हालत में मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को तीन घंटे उपचार देने के बाद होश में लाया और छात्र खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार नवोदय स्कूल सरोल में अपने दोस्तों के साथ रावी नदी में नहाने गया और पैर फिसलने के कारण छात्र रावी नदी में गिर गया।
छात्र के साथ अन्य छात्रों ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधक को दी। स्कूल के अध्यापकों व अन्य स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की सहायता से बच्चे को रावी से बाहर निकाल कर घायल अवस्था उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया, जहां पर छात्र को तीन घंटे बाद होश आया। बताया जा रहा है कि बच्चा नवोदय स्कूल सरोल में दसवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहा है।
फिलहाल छात्र खतरे से बाहर है। छात्र सलूणी क्षेत्र का बताया जा रहा है। छात्र की पहचान विकास (15) पुत्र जोगिंद्र निवासी सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है। लिहाजा सारे मामले में नदी में बच्चों का नहाना स्कूल प्रबंधन की लापरवाही दिखाता है।
- Advertisement -