- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में आधी रात को एक दर्जी की दुकान (Tailor Shop) में आग लग गई। अश्वनी कुमार की यह दुकान जिला सोलन के सुबाथू रोड पर प्राइमरी स्कूल सपरून के समीप है। अश्वनी कुमार ने दुकान में दर्जी के काम के साथ साथ किरयाने और कई अन्य सामान को बेचने का भी काम करता था, लेकिन आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। बताया जा रहा है कि आग ने थोड़ी ही देर में इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि देखते ही देखते पूरी दुकान में रखा सामान राख के ढेर में बदल गया। इस आगजनी से दुकानदार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात दुकान में से धुंआ और धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के सोए हुए लोग उठ गए। दुकान से आग की लपटों को देखकर लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन केंद्र सोलन (Fire Station Solan) और दुकान मालिक को दी।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इस आगजनी में अग्निशमन विभाग द्वारा करीब 80,000 का नुकसान होना बताया जा रहा है। होमगार्ड के कमांडेंट डॉ शिवकुमार शर्मा ने आगजनी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि को करीब 1:45 बजे अग्निशमन केंद्र को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पर पूर्णता काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि यह आग अश्विनी कुमार की किराए की दुकान में लगी थी। इस आगजनी में दुकानदार का लगभग 80000 का नुकसान हुआ है।
- Advertisement -