- Advertisement -
चंबा। जिला मुख्यालय चंबा से तीसा जाने वाले मार्ग पर स्थित पुखरी जोत में एक स्थानीय युवक ने दशरथ मांझी (Dasaratha Manjhi) से प्रेरित होकर एक शिव मंदिर का निर्माण कर दिया। आज महाशिवरात्री पर पहली पहली इस मदिंर को शिव भक्तों के लिए खोला गया। मंदिर में भारी संख्या में आए भक्तों ने पूजा की। बता दें कि गांव के ही एक टैक्सी चालक (Taxi Driver) दिनेश प्रिंगल ने दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित फिल्म मांझी-द-माउंटेन मैन से इंस्पायर होकर साल 2018 में दशरथ मांझी के पहाड़ को काट सड़क बना देने की कहानी पर आधारित फिल्म देखकर शिव मंदिर स्थापना की ठान ली। बदहाली पर आंसू बहा रहे पार्क का कायाकल्प कर दिनेश ने यहां स्थित शिव की पिंडी को सुंदर मन्दिर का रूप दे दिया।
इस काम में दिनेश के कला अध्यापक रहे एक रिटायर्ड टीचर श्याम सुंदर गुप्ता के अलावा मुकेश ठाकुर ने उनका पूरा साथ दिया। शुरुआत के दिनों में आई मुश्किलों के बावजूद दिनेश ने प्रयास जारी रखे और आज महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां पहली बार हो रही पूजा अर्चना को देखकर खुश हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां जुटे श्रद्धालुओं ने शिव की पूजा अर्चना तथा भजन कीर्तन किया। बताते चले कि दशरथ मांझी की गर्भवती पत्नी की अस्पताल जाते हुए पहाड़ लांघते मौत हो गई थी। इसी दर्द और गुस्से के चलते मांझी ने इस विशाल पहाड़ को काट 2 दशक बाद यहां सड़क बना दी थी। लिहाज़ा मांझी से प्रेरित दिनेश ने शिव मंदिर बना प्रेरणा को निभाया है।
- Advertisement -