- Advertisement -
नाहन। उपमंडल शिलाई की मिल्लाह पंचायत के बिंदला पंजाह गांव में कुजियाट माता का मंदिर (Temple) आग (Fire) की भेंट चढ़ गया। हालांकि आग (Fire) को बुझाने में सैकड़ों ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन आग (Fire) पर काबू नहीं किया जा सका। घटना आज दोपहर की है। लगभग एक साल पहले ही करीब 30 लाख की लागत से मंदिर (Temple) को भव्य रूप दिया गया था। बिंडला व पंजाह गांव के ग्रामीणों की इस मंदिर (Temple) में खासी आस्था थी और यह उनकी कुलदेवी का मंदिर था। ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना पुलिस व राजस्व विभाग को दे दी है।
आग (Fire) का कारण लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व इस मंदिर (Temple) का निर्माण किया था, जिसमें तीस लाख के आसपास राशि खर्च की गई थी। अब यह भी समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर (Temple) में जल रही जोत की वजह से आग (Fire) भड़की या फिर शॉट सर्किट इसका कारण रहा। उधर, राजस्व विभाग मौके पर नुकसान का जायजा लेने में जुटा है।
- Advertisement -