- Advertisement -
श्रीनगर। पुलवामा (Pulwama of jammu and Kashmir) जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। आतंकी (Terrorists) के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं। इलाके में अभी और भी आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों (Security Forces) ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) के मुताबिक़, पुलवामा के अवंतीपोरा में यह मुठभेड़ (Encounter) शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। उसके पास से कई हथियार भी जब्त किए गए हैं। फिलहाल अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। एनकाउंटर के बाद फरार चल रहे वॉन्टेड आतंकी निसार अहमद डार को गिरफ्तार किया गया था। निसार का संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है। इसके अलावा हाल ही में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था जिसमें दो स्थानीय नागरिक घायल हुए थे।
- Advertisement -