- Advertisement -
श्रीनगर। पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले के बाद से सेना घाटी में एक्शन मोड में नजर आ रही है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले के तारिगाम में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई। आतंकियों की गोली से एसओजी के डीएसपी अमन कुमार शहीद हो गए है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकियों (Terrorist) को ढेर कर दिया गया है। अमन ठाकुर के अलावा उनके बॉडीगार्ड भी घायल हो गए हैं। जबकि एक मेजर और एक जवान भी जख्मी हुए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तूरीगाम गांव में खुफिया इनपुट के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबालों को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि 2 से 3 आतंकी इस इलाके में डेरा डाले हुए हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर पहले फायरिंग की जिसके जवाब में सेना ने भी फायरिंग की। खबर मिलने तक इलाके में मुठभेड़ जारी है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए आतंकी का शव अभी मुठभेड़ की जगह पर पड़ा हुआ है।
- Advertisement -