- Advertisement -
नाहन। उपमंडल पांवटा साहिब में मस्जिदों पर शरारती तत्वों द्वारा हमला करने के मामले में पुलिस जांच से खफा होकर करीब एक हजार मुस्लिम लोगों ने जिला मुख्यालय नाहन में शांति मार्च किया। शहर के कच्चा टैंक से होते हुए यह शांति मार्च डीसी कार्यालय तक निकाला। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने शहर की सड़कों पर उतर कर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। मुस्लिम समुदाय धार्मिक स्थलों पर हमले से आहत है, जिसके चलते उनकी भावना को ठेस पहुंच रही है। पुलिस पांच दिन बाद भी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
लिहाजा लोग सड़कों पर उतर आए हैं। ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान ने बताया कि इस दौरान डीसी सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की गई है। यदि जल्द आरोपी नहीं पकड़े जाते तो समुदाय इसका हर स्तर पर विरोध करेगा। फिर चाहे उग्र आंदोलन भी करना पड़े। उधर, इस मामले में पांवटा साहिब में आगामी रणनीति मुस्लिम समुदाय तैयार करेगा।
- Advertisement -