- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। सुबह-सवेरे शहर के शिल्ली रोड़ पर दो मकान धराशायी हो गए।हादसा सुबह आठ बजे के आसपास हुआ। हालांकि, इसमें किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है पर इन दोनों मकानों के धराशायी होने की सूचना मिलते ही सब तरफ शोर मच गया। इन में से एक तीन मंजिला और एक दो मंजिला मकान थे।
इन दोनों मकानों को कुछ समय पहले ही खाली करवा लिया था क्योंकि साथ ही एक भवन निर्माण कार्य के चलते इनमें दरारें आ गई थी। शिल्ली रोड पर स्थित इन दोनों मकानों में तीन मंजिला मकान श्याम लाल का था। सूचना के बाद से पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
- Advertisement -