- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से ट्रक में अचानक आग लगने का एक मामला सामने आया है दराअसल मनाली चंड़ीगढ़ मार्ग पर जामली के पास एक ट्राले में अचानक आग लग गई जिससे ट्रक पूरी तरह से जल कर राख हो गया जानकारी के अनुसार यह ट्रक लुधियाना से बाग की ओर जा रहा था कि जामली के पास पहुंचने पर उसमें एकदम आग लग गई जैसे ही गाड़ी से धुंआ निकलता देख ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर जान बचाई। जैसे की आप वीडियो में देख रहे हैं आग का मंजर कितना भयानक है ऐसे में ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई।
बताया जा रहा है कि ट्रक में शॉर्टकट होने की बजह से आग लगी है ट्रक पूरी तरह से जल कर राख हो गया है ओर ट्रक का लाखों रुपये का नुकशान हो गया है बिलासपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है ओर आगामी कार्रवाई जारी है।
डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि जामली के पास ट्रक मैं आग लगने की सूचना मिली थी पुलिस ने मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया है ओर मामला दर्ज किया है जिसमे ट्रक का काफी नुकशान हुआ है।
- Advertisement -