- Advertisement -
नौहराधार। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। यह अग्निकांड सिरमौर जिला के ट्रांसगिरि क्षेत्र की भवाई पंचायत के कुफर में रविवार देर शाम को हुआ है। फिलहाल, आग (Fire) लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाते समय मकान मालिक रघुवीर सिंह की टांग में भी चोट आई है। जिन्हें तुरंत संगड़ाह अस्पताल (Hospital) ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। गनीमत यह रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि रविवार शाम कुफर में दो मंजिला मकान (two-storey house) में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान घर में रखा एक सिलेंडर भी बलास्ट हो गया, जिसकी गूंज क्षेत्र में दूर-दूर तक सुनाई दी। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ साथ हरिपुरधार से पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस अग्निकांड में घर में रखे अनाज के साथ-साथ कपड़े व अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी गई। उधर, पीड़ित रघुवीर सिंह ने प्रशासन व सरकार से मकान का जायजा लेकर उचित मुआवजे की मांग की है। उन्होंने बताया कि मकान के चार कमरों के साथ उनका अनाज व सामान जल गया है। उधर, नायब तहसीलदार तुलसीराम ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद पटवारी को भेज दिया गया है। ताकि नुकसान की रिपोर्ट (Report) तैयार कर पीड़ित परिवार को राहत दी जा सके। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि आग के कारणों को लेकर जांच जारी है।
- Advertisement -