-
Advertisement
मां-बेटी की कमाल जुगलबंदी, वीडियो देख आपका भी दिल आ जाएगा
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर सबकी स्थिति पिछले साल की तरह खराब कर दी है। ऐसे में हर कोई परेशान। इस परेशानी को दूर करने के लिए लोगों सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया (Social media) पर लोगों को मनोरंजन के लिए काफी कुछ मिल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो हमें मिला है जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। ये वीडियो बड़ी तेजी से पॉपुलर हो रहा है, जिसमें मां और बेटी को एक साथ गाना गाते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: आपने कभी देखा है नदी में तैरता खरगोश, ये क्यूट वीडियो आपको जरूर आएगी पसंद
This is so beautiful ❤️❤️हम सब साथ है.. we are there for each other.. आपण एकमेकांना आहोत. Prayers for all 🙏 https://t.co/f1FKCB6h76
— Amruta Subhash (@AmrutaSubhash) April 26, 2021
वीडियो (Video) में मां और बेटी 2015 में आई फिल्म तमाशा का गाना ‘अगर तुम साथ हो…’ गाना रही हैं। इस सुपरहिट सॉन्ग को अलका याग्निक और अरिजीत सिंह ने गाया था जिसे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था। इस वीडियो को सबसे पहले फेसबुक पर अंजना मदाथिल (Anjana Madathil) ने शेयर किया गया था, जिसके बाद इसको लोगों ने दूसरे प्लैटफॉर्म पर भी डालना शुरू कर दिया। वीडियो में अंजना गिटार बजाती हुई दिख रही हैं और गाना गा रही हैं। उनकी बेटी पास में ही बैठी हैं और साथ में गाना गा रही है। बच्ची को गाने गाते देख लोग मुस्कुरा रहे हैं। अंजना मदाथिल ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “गिटार के साथ मेरा पहला प्रयास। मुझे छह महीने का समय लगा।”
In the current times, when one is swamped by a deluge of despair and negativity, this is what is exactly required! https://t.co/Zs0r8x7m1m
— 𝕻𝖚𝖓𝖊𝖊𝖙 𝕽𝖆𝖎𝖓𝖆 🇮🇳 (@drpuneetraina) April 28, 2021
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने भी इस पर अपना प्यार लुटाना शुरू कर दिया। इस वीडियो के बहुत ज्यादा कमेंट मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वीडियो में गाना गा रही प्यारी बच्ची सच में रॉकस्टार है और उसका गाना गाने का अंदाज भी बेहद निराला है। सच में बच्ची ने बहुत ही शानदार गाना गाया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कृप्या बच्ची के और वीडियो शेयर करें।’
🥰🥰🥰🥰 pic.twitter.com/b3W7WRvaMU
— mridulachakraborty.🇮🇳 (@mridula2c) April 26, 2021