-
Advertisement

Video : इस शख्स ने जबरदस्त अंदाज में बनाई पाव-भाजी, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी
आप में से बहुत लोग स्ट्रीट फूड (Street Food) के दीवाने होंगे और आजकल लॉकडाउन के चलते इस तरह के खाने को बहुत मिस कर रहे होंगे। कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते लोग पाव भाजी (Pav Bhaji), गोलगप्पे का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। इस समय, विशेष रूप से, स्ट्रीट फूड (Street Food) के वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहे हैं और लोगों को पुराने दिनों में वापस ले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने जबरदस्त अंदाज में पाव-भाजी (Pav Bhaji Recipe) बनाई, जिसको देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत की पहली कोविड-19 कैंडीडेट वैक्सीन ‘COVAXIN’ तैयार; जुलाई से ह्यूमन ट्रायल
P̶a̶v̶ ̶B̶h̶a̶j̶i̶ ̶w̶i̶t̶h̶ ̶e̶x̶t̶r̶a̶ ̶B̶u̶t̶t̶e̶r̶
Extra Butter with Pav Bhaji pic.twitter.com/GNgU1JWDpL— Godman Chikna (@Madan_Chikna) June 28, 2020
वीडियो में सड़क किनारे एक पाव-भाजी के ठेले पर शख्स ने तवे पर गजब तरीके से भाजी तैयार की। वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि शख्स भाजी के ऊपर बहुत सारा बटर डाल रहा है और प्लेट पर सर्व कर रहा है। ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के मुंह में पानी आ गया। कोरोनावायरस के बीच ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। Godman Chikna नाम के ट्विटर यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसको देखकर अपलोड करने वालों पर गुस्सा निकाल रहे हैं और इसका आनंद भी ले रहे हैं। 44 सेकंड का यह वीडियो, काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के अब तक करीब 80 हजार व्यूज हो चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कोरोनावायरस के बीच ऐसे वीडियो पोस्ट कर रहे हो, यह एक पाप है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दिखने में कितना टेस्टी लग रहा है, देखते ही मुंह में पानी आ गया। काश स्ट्रीट फूड पर जाकर खा पाती।’
It's considered a criminal act to share such videos during pandemic 🤤🤤🤤
— curiousX (@perspectiveX3) June 28, 2020