- Advertisement -
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) से असांध सीट से बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क का एक वीडियो (Video) खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी कहते हुए सुनाई पड़ते हैं कि आप ईवीएम का कोई भी बटन दबा लो लेकिन वोट तो कमल के फूल यानी बीजेपी को ही जाएगा। इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे बीजेपी प्रत्याशी वहां मौजूद लोगों को धमका रहे हों।
हमने EVM में पुर्ज़ा फ़िट कर रखा है।वोट कहीं डालो जाएगा भाजपा को ही।मोदी और खट्टर की नज़र बहुत तेज़ है-बख्शीश सिंह विर्क, वर्तमान विधायक तथा भाजपा प्रत्याशी, असन्ध विधानसभा (हरियाणा)
मोदी जी के विधायक तक को EVM का पता है बस,चुनाव आयोग तो धृतराष्ट्र बना हुआ है। pic.twitter.com/bScbP4OgLi
— Ajay Jha (@Ajay_reporter) October 20, 2019
वीडियो में बख्शीश कहा रहे हैं-‘आज अगर आपने गलती की तो 5 साल भुगतोगे। हमें यह भी पता चल जाएगा कि किसने कहां पर वोट डाली है। अगर कहोगे तो बता भी देंगे। मोदी जी और मनोहर लाल की नजरें बहुत तेज हैं। आप वोट कहीं भी डालना जाएगी फूल को ही। आप कोई भी बटन दबाओगे वोट फूल को ही जाएगी। हमने ईवीएम मशीनों में पुर्जे सेट किए हुए हैं।’ इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद उन्होंने अपने बचाव में कहा है कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
- Advertisement -