- Advertisement -
राजगढ़। ग्राम पंचायत थेना बसोत्री के गांव रोडूघाटी की निवासी तारा देवी को अपनी जमीन से घास काटने से रोकना महंगा पड़ गया और एक व्यक्ति ने उसकी पिटाई कर दी। इस संबंध में तारा देवी ने राजगढ़ थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। तारा देवी (65) ने लिखित शिकायत में बताया कि वह पेशे से खेती का काम करती है।
करीब डेढ़ साल पहले पति की मौत हो गई थी और जमीन का इंतकाल उसके नाम हो गया था, लेकिन बाद में पता चला कि पति ने जमीन की वसीहत विकास पुत्र उमा दत्त निवासी रोडूघाटी के नाम कर दी थी। इस संबंध में मामला अदालत में विचाराधीन है। तारा देवी ने बताया कि वह अपनी जमीन में घास काटने के लिए जा रही थी तो उसने देखा की विकास उसकी जमीन में घास काट रहा है।
इस पर तारा देवी ने उससे घास काटने का कारण पूछा तो विकास ने गाली-गलौच करनी शुरू कर दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। उसका कहना है कि विकास ने पीछे से उसके सिर और मुंह पर जोर से प्रहार भी किए। मारपीट से मुंह और आंखों में निशान पड़ गए हैं। महिला का कहना है कि विकास की मारपीट से वह नीचे खड्ड में जा गिरी और बेहोश हो गई। तारा देवी का कहता है कि मारपीट के दौरान उसके चीखने की आवाज निकट में रह रहे ग्रामीण सुखदेव के बच्चों ज्योतिका, काजल ने सुनी और अपने पिता सुखदेव को बताया। वे ही उसे अस्पताल ले गए। तारा का आरोप है कि विकास के साथ मारपीट के दौरान उसके नाक की तिल्ली (नोज पिन) व कान की बालियां भी कहीं गिर गई हैं। महिला ने आग्रह किया है कि उसे न्याय दिलाया जाए। इस बारे में राजगढ़ डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया की उपरोक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है व छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -