- Advertisement -
बंगाणा(ऊना)। जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के थानाकलां स्थित पीएनबी बैंक (PNB Bank) की ब्रांच में फर्जी दस्तावेज (Bogus document) लेकर नौकरी (Job) के लिए पहुंची एक महिला को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस ने महिला के पास से फर्जी आधारकार्ड, फर्जी वोटरकार्ड सहित फर्जी ज्वाइनिंग लेटर (Joining letter) भी कब्जे में लिया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंगाणा की एक महिला थानाकलां के पीएनबी बैंक में चपड़ासी की नौकरी के कागजात ऊना से लेकर पहुंची। बैंक के प्रबंधक (Bank manager) ने जब महिला के कागजात जांचे तो सभी फर्जी पाए गए। इस बारे में बैंक मैनेजर ने ऊना पीएनबी ब्रांच के प्रबंधक से पूछा, तो महिला की सच्चाई सामने आई।
मैनेजर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। बंगाणा पुलिस के एएसआई प्रताप सिंह ने तुरतं थानाकला बैंक में दबिश देकर महिला के पूरे कागजात कब्जे में ले लिए और महिला को पूछताछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एएसआई प्रताप ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ में पता चला है कि थानाकलां बैंक में नौकरी देने के लिए मंडी (Mandi) के एक व्यक्ति ने उससे 15 हजार रुपये नकद और सोने की दो बालियां ली हैं। उन्होंने कहा कि महिला की बात में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच की जा रही है। बंगाणा थाना प्रभारी कमल नयन शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला को जाली दस्तावेज़ों के साथ हिरासत में ले लिया गया है और आगामी छानबीन जारी है।
- Advertisement -