- Advertisement -
Wild Mushroom : जोगिंद्रनगर। जंगली मशरूम खाने से एक और महिला के बीमार होने की सूचना मिली है, जिसे जोगिंद्रनगर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिमजिमा गांव की निवासी 60 वर्षीय पियूंदी देवी पिछले रोज पशु चराने साथ के जंगल में गई थी और वापसी पर वहां से जंगली मशरूम घर ले आई। रात को उसकी सब्जी बनाई, जिससे उसकी तबीयत पिछली रात ही बिगड़ गई। सुबह तक वह गंभीर होती चली गई तो परिवार वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उसे दाखिल कर लिया गया।
गौर हो टिकरू से भी जंगली मशरूम खाकर परिवार के बीमार होने का मामला अस्पताल में पहुंचा था और वह उपचाराधीन हैं। एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा ने फूड प्वायजनिंग के मामलों में अस्पताल प्रशासन से गंभीरता से निपटने के आदेश दिए और रोगियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
- Advertisement -