- Advertisement -
नाहन। कालाअंब की एक औद्योगिक इकाई में करंट की चपेट में आने से एक प्रवासी कामगार की मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाअंब (Kala Amb) के चीची इंजीनियरिंग उद्योग में साथियों के साथ काम कर रहा एक प्रवासी फर्राटा पंखे ( Farata Fan) में दौड़ रहे तेज करंट की चपेट में आ गया। युवक की शिनाख्त 32 वर्षीय श्याम सिंह निवासी व्रतछाल, डाकघर नारायणपुर, जिला औरेया, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि काम करते वक्त कामगार (Workman) ने जैसे ही अपनी तरफ फर्राटा घुमाया, उसी समय वह करंट (Electric Shock) की चपेट में आ गया। हालांकि, कामगार को तुरंत निजी अस्पताल कालाअंब पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एचएचओ कालाअंब जितेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -