-
Advertisement
Kangra: युवती ने नाले में छलांग लगा किया Suicide का प्रयास, कारण जान हो जाएंगे हैरान
गगल। पिता की मारपीट से तंग आकर एक युवती ने जिला कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट (Gaggal Airport) के साथ लगते कुठमां में नाले में छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने का प्रयास किया है। युवती जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की रहने वाली है। युवती बीती रात से ही घर से गायब हो गई थी। आज वह सुबह से कुठमां में यहां वहां घूम रही थी। इसी दौरान उसने नाले में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। नाले में गिरकर युवती घायल हो गई और कराहने लगी। जिसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग नाले में गए। लोगों ने वहां एक युवती को बेसुध हालत में देखा। लोगों ने इसकी सूचना गगल थाना को दी और युवती को नाले से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। पुलिस ने युवती को मेडिकल कॉलेज टांडा (Medical College Tanda) में भर्ती किया है। युवती के पास मिले बैग से उसके घर की जानकारी मिली। जिसके बाद उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal में दो ने किया Suicide, टैक्सी चालक ने मंदिर की घंटी से लगा लिया फंदा
बताया जा रहा है कि युवती के भाई ने फोन पर ही बताया है कि उसकी बहन देहरी कॉलेज में फाइनल ईयर में पढ़ती है। उनके पिता हमेशा शराब के नशे में रहता है और परिवार वालों से मारपीट (Beating) करता है। बीते रोज युवती का जन्मदिन था। इस दिन भी पिता ने परिवार वालों से मारपीट की थी, जिससे युवती परेशान हो गई और बीती रात से ही घर से लापता हो गई थी। हालांकि आज सुबह उसने अपने भाई को फोन किया था जिसमें उसने सुसाइड करने की बात कही थी। युवती ने अपने भाई को बताया था कि पिता की मारपीट एवं अत्याचारों से अब वह तंग आ चुकी है और मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। उसने कहा था कि परिवार को बता देना कि उसकी मौत का दुख ना करें। युवती के फोन के बाद से परिवार उसकी तलाश कर रहे थे। वहीं कुठमां में प्रत्यक्षदशियों के अनुसार यह लड़की रविवार सुबह से कुठमां रेन शेल्टर के पास थी और परेशान लग रही थी और इधर-उधर घूम रही थी। पुलिस थाना गगल प्रभारी मेहरदीन व सब इंस्पेक्टर शीशपाल ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इसकी सूचना पुलिस थाना फतेहपुर को भी दे दी है। जिस पर फतेहपुर पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में ले लिया है।