- Advertisement -
ऊना। शहर के एसबीआई एटीएम में महिला की मुस्तैदी से एटीएम कार्ड बदलकर स्वाइप करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक हरियाणा के कैथल का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक नजदीकी गांव नंगड़ा निवासी कांता देवी ऊना स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने पहुंची। इस दौरान एसबीआई चैंबर में मौजूद एक युवक ने मदद के बहाने उसका कार्ड बदल लिया।
इसी दौरान उसने जेब से स्वाइप मशीन निकाल कर महिला के खाते से रुपए निकलवाने का प्रयास किया। वहीं महिला ने जब एटीएम कार्ड चेक किया तो वह किसी और का निकला, उसने फौरन शोर मचाकर पीछे खड़े युवक को धर दबोचा। जिसे बैंक कर्मियों की मदद से पुलिस के हवाले कर दिया। एसएचओ सदर दर्शन सिंह ने बताया कि महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसे स्वाइप करने के प्रयास में हरियाणा के कैथल निवासी संजय कुमार को दबोचा गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
- Advertisement -