- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना के बंगाणा (Bangana) में एक युवक ने अपनी ही चाची के साथ गाली गलौज और मारपीट कर डाली। यही नहीं युवक की मां और बहन ने भी महिला के साथ मारपीट की। मामला बंगाणा उपमंडल की बुधान पंचायत के नेरी गांव में सामने आया है। महिला ने मामले की शिकायत बंगाणा थाना में दर्ज करवाई है। महिला को उपचार और मेडिकल (Medical) के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, घटना के संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार नेरी निवासी नेहा पत्नी संजीव कुमार ने बताया कि वह अपने काम के चलते अपने आंगन से कहीं जा रही थी, तो उसके जेठ के बेटे अशोक कुमार पुत्र देवराज ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
जब महिला ने उसे गाली गलौज करने से रोका तो वह महिला का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट (Beating) करने लग गया। महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी की मां नीलम और उसकी बहन सीमा देवी डंडे लेकर मौके पर आ गईं और उन्होंने भी पीड़िता के साथ बुरी तरह मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गई। पीड़िता ने घटना के संबंध में बंगाणा थाने में शिकायत (Complaint) दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 504 और 34 आईपीसी के तहत के केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Advertisement -