-
Advertisement
Una: बंगाणा में पंखे से फंदा लगाकर युवक ने कर ली आत्महत्या
ऊना। पुलिस थाना बंगाणा के तहत गांव मंदली में एक युवक ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या ( Suicide) कर ली। युवक की पहचान संदीप कुमार 32 वर्षीय पुत्र छोटू राम निवासी मंदली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल (Una Hospital) भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Hamirpur कोरोना पॉजिटिव मामलाः नाई ने मुश्किल में डाले 6 लोग, होगी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार अपने घर संदीप ने अपने कमरे में छ्त में लगे पंखे के साथ फंदा लगा लिया। जब परिजनों ने संदीप को फंदे पर झूलते देखा तो तुरंत उसे अस्पताल (Hospital) ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदीप ने आत्महत्या किन कारणों से की इसका अभी पता नही चल पाया है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।