-
Advertisement
हिमाचल: देर रात खाई में गिरी कार, सुबह जब देखा तो युवक की जा चुकी थी जान
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा चंबा (Chamba) के साहो. परौथा संपर्क मार्ग पर हेरनू नाला के पास देर रात को हुआ। हादसे का खुलासा तब हुआ जब आज सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने वहां से गुजरते हुए गाड़ी को नीचे गिरे हुए देखा। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान सुरेश कुमार (25) पुत्र मनसा राम निवासी गांव नागूणी डाकघर सराहन तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः जंजैहली बाजार में लगी आग, देखते ही देखते दोमंजिला मकान जलकर राख
मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार रविवार देर रात अपनी कार (Car) में सवार होकर जा रहा था। जब वह हेरनू नाला के समीप पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। देर रात होने के कारण किसी को भी दुर्घटना की भनक नहीं लगी। सोमवार सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो उनकी नजर सड़क से नीचे गिरी कार पर पड़ी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सुरेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। वहीं प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है।