-
Advertisement
कॉलेज की छात्रा को परेशान कर रहा था पंजाब का युवक, शिकायत करने थाने पहुंची तो किया चाकू से हमला
Himachal Crime: चंबा में एक छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा हरदासपुरा मोहल्ले की रहने वाली है और हमला करने वाला युवक पंजाब का निवासी है। पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर में एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।#Chamba #Himachal #CollegeGirlStudent #Attacked #Knife #Arrested #Accused #GirlStudent #Injured #Attack #College #Student #Hardaspura#SPChamba pic.twitter.com/XlF93TNwdT
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 25, 2025
सैलून में काम करता है युवक
जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर का रहने वाला युवक एक सैलून में काम करता है। शनिवार को वह छात्रा का पीछा करते हुए कॉलेज तक पहुंच गया और उसे परेशान करने लगा। जब छात्रा युवक की शिकायत करने महिला थाने जा रही थी तो थाने से कुछ ही दूरी पर चाकू से युवक ने छात्रा पर हमला कर दिया।
छात्रा की गर्दन में गंभीर चोट
इस हमले में छात्रा की गर्दन में गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने छात्रा को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को अरेस्ट किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे कार्रवाई की जा रही है।
सुभाष महाजन
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
