-
Advertisement

कपड़े धो रही Wife की मदद को आया युवक पैर फिसलने से खड्ड में गिरा
संजीव कुमार/गोहर। उपमंडल गोहर (Gohar) की ग्राम पंचायत स्यांज के तहत एक युवक की खडड् में डूबने (Drowning) से मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर के समय पंगलियुर निवासी खेतों में काम रहा था। जबकि उसकी पत्नी खड्ड के किनारे कपड़े धो रही थी। जैसे ही युवक अपनी पत्नी की सहायता करने के लिए खेत से खड्ड की तरफ आया तो वहां अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में गिरकर डूब गया। पत्नी की नजर पड़ी तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई।
यह भी पढ़ें: Sundernagar में चौकीदार पर डंडों से हमला, टांग-बाजू और पीठ पर आए गहरे घाव
खड्ड का किनारा गहरा होने से पानी में डूबा व्यक्ति बाहर निकलने में असमर्थ हो गया। पत्नी ने जोर जोर से चिलाना शुरू कर दिया। आवाज सुनने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पानी में डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल गोहर भर्ती किया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान राम कृष्ण कुमार पुत्र प्रेम सिंह ( 32) निवासी पंगलियुर डाकघर स्यांज तहसील चच्योट के रूप में हुई है। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर दिया गया है। वहीं एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से 15 हजार की फौरी राहत प्रदान की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group