- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। जिला सोलन के परवाणू में एक व्यक्ति की हत्या (Murder) कर दी गई है। किसी अज्ञात शख्स ने इस व्यक्ति के गले पर किसी तेजधार हथियार से वार किया जिसके कारण हरि राम नामक इस व्यक्ति की मौत हो गई। मामला बीती रात का है। लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस (Police) ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जांच में पुलिस को पता चला है कि यह व्यक्ति यहीं के एक उद्योग में काम करता था और परवाणू में ही रहता था। परवाणू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी। परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
- Advertisement -