-
Advertisement
Himachal: युवती ने सरेबाजार दुकानदार की चप्पलों से कर दी धुनाई, पढ़ें पूरा मामला
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक युवती ने सरेबाजार एक दुकानदार की चप्पलों से धुनाई कर दी। मामला सब्जी मंडी ऊना के समीप हुआ। युवती ने मोबाइल शॉप के अंदर बैठे दुकानदार (Shopkeeper) को बाहर निकालकर उसकी चप्पलों से पिटाई (Beating) करनी शुरू कर दी। युवती द्वारा दुकानदार की पिटाई को देखकर लोगों का हजूम एकत्रित हो गया। युवती का आरोप है कि दुकानदार पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर अश्लील मैसेज (Obscene Message) व बातें करता है।
यह भी पढ़ें :- Sirmaur: ट्रेनी पटवारी की महिला ने की धुनाई, फोन पर परेशान करने का आरोप
सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) कर्मी मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस चौकी ऊना को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। माफी मांगने के बावजूद पुलिस दुकानदार अपने साथ महिला थाना ले गई, जहां पर समझौता हुआ। युवती का कहना है कि दुकानदार काफी दिनों से मोबाइल (Mobile) पर परेशान कर रहा है। काफी बार समझाने के बाद भी जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ा। उधर, एएसपी ऊना (Una) विनोद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर युवक को महिला थाना बुलाया गया था। युवक ने अपनी गलती स्वीकार की है। ऐसे में पुलिस ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group