-
Advertisement
हिमाचल: रात को कमरे से बाहर निकले युवक पर झपटा सांप, गई जान
नगरोटा सूरियां। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में सर्पदंश (Snake Bite) से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद बेसहारा हुए उसके परिवार में मां पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे रह गए हैं। युवक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मामला पंचायत कथोली के गांव कोटागिरी से सामने आया है। युवक बेहद गरीब परिवार से संबंध रखता था और मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः जन्मदिन से एक दिन पहले बेटे के सिर से उठ गया पिता का साया
मिली जानकारी के अनुसार विकास खंड नगरोटा सूरियां (Nagrota Surian) की पंचायत कथोली का 33 वर्षीय युवक बंटी रात को उठकर घर के आंगन में गयाए तो वहां बैठे जहरीले सांप के ऊपर उसका पांव आ गया। इस दौरान सांप ने उसे डस लिया। बंटी को परिजनों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बंटी परिवार का एक मात्र सहारा था और मेहनत मजदूरी करके परिवार पाल रहा था। उसके पिता पुरुषोत्तम लाल की पहले ही मौत हो चुकी है। बंटी के एकाएक चले जाने से परिवार को गुजर बसर की भी मुश्किल होगी। जरूरतमंद परिवार को प्रशासन से मदद की आस है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page