Home » हिमाचल » AAI टीम ने दूसरे दिन किया तीन Sites का निरीक्षण
AAI टीम ने दूसरे दिन किया तीन Sites का निरीक्षण
Update: Tuesday, May 8, 2018 @ 8:27 PM
मंडी। जिला में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की संभावनाओं को तलाशने के लिए आई Airport Authority of India (AAI) की टीम ने आज दूसरे दिन चिन्हित की गई तीन साइट्स घोघरधार, बासाधार और मौवीसेरी का निरीक्षण किया। टीम कल मंडी पहुंची थी और नेरढांगू स्थित चिन्हित की गई साइट का निरीक्षण किया था। टीम AAI के आर्किटेक्चर विनोद पुनिया की अगुवाई में आई है, जिसमें मोहम्मद यासिर, गौरव और अजय गुप्ता शामिल हैं।

टीम के साथ प्रशासन की तरफ से एडीएम मंडी राजीव कुमार और डीटीडीओ मंडी पंकज शर्मा सहित वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि अभी यह प्रथम चरण का निरीक्षण है। इसके बाद इन साइट्स का हवाई सर्वेक्षण भी होना है। वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम अभी कल तक मंडी में रूकेगी और हर पहलू को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
उन्होंने बताया कि यह टीम हिमाचल सरकार के आग्रह पर भारत सरकार द्वारा भेजी गई है, ताकि मंडी जिला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि टीम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगी। उसके बाद जो आदेश दिए जाएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।