- Advertisement -
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी में International Airport के Survey के लिए Airport Authority of India ( AAI ) का एक दल 7 तारीख को आ रहा है। इस संबंध में AAI के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में CM Jai Ram Thakur से भेंट की। यह दल पूर्व व्यवहारिकता रिपोर्ट के लिए बल्ह उप मण्डल के नेर धांगूए पधर के गोगड़धार तथा गोहर उप मण्डल मोबिसेरी आदि प्रस्तावित स्थलों सहित अन्य स्थानों का दौरा करेगा। सीएम जयराम ने अपने पिछले दिल्ली के दौरों में यह मामला पीएम नरेंद्र मोदी से उठाया था।
वहीं, आज Jai Ram Thakur से आज Delhi में एशियन विकास बैंक के दल ने कंट्री डायरेक्टर कनिंची योकोयामा के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक की। एडीबी के दल ने प्रदेश में एडीबी की सहायता से पर्यटन अधोसंरचना विकास निवेश कार्यक्रम के अन्तर्गत 750 करोड़ रुपये के द्वितीय अंश प्रस्ताव पर विचार.विर्मश किया। दल ने कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा प्रथम चरण तथा द्वितीय चरण की परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। यह परियोजनाएं 2020 तक पूर्ण की जाएंगी।
- Advertisement -