-
Advertisement
हिमाचल: सीएम जयराम के गृह जिला में कल आम आदमी पार्टी देगी अपनी पांचवी गारंटी
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) के पास आते ही अब चुनावी वादों और गारंटियों का दौर जारी हो गया है। कांग्रेस ने जहां एक साथ 10 गारंटियां लोगों को दे डाली। वहीं आम आदमी पार्टी अब तक चार गारंटियां (Guarantees) देकर हिमाचल में अपने पैर मजबूत करने के जुगाड़ में लगी हुई है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी अब हिमाचल को पांचवी गारंटी देगी। कल यानी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निर्देश पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) हिमाचल की जनता को पांचवी गारंटी देंगे। यह बात आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने दी। उन्होंने कहा की दोनों नेता मंडी में आयोजित एक समारोह से हिमाचल की जनता को यह पांचवी गारंटी देंगे। गौरव शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग के लिए वादों के रूप में गारंटी दी जा रहीं है जो प्रदेश की राजनिति में मील का पत्थर साबित होगा।
यह भी पढ़ें:देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू, फिर भी दे रहे गारंटी – बोले जयराम
गौरव शर्मा (Gourav Sharma) ने कहा की प्रदेश की जनता सतासीन सरकार की महंगाई की मार से परेशान है और अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ है। बीजेपी सरकार (BJPP Govt) में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है जिसके लिए प्रदेश की जनता अब उन्हे सता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है। दूसरी और आम आदमी पार्टी प्रदेश की पहली पसंद बनती जा रहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस (Congress) से परेशान हो चुकी प्रदेश की जनता को अब अगर उम्मीद है तो सिर्फ़ आम आदमी पार्टी से है। जिसके चलते कल मंडी में पार्टी प्रदेश के लिए पांचवी गारंटी देने जा रहीं है। वहीं गौरव शर्मा ने पीएम मोदी के मंडी दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा की पीएम का दौरा महज चुनावी स्टंट है और बीजेपी का जुमला है।
जब उन्होंने पांच साल सरकार रहते हुए कुछ नहीं किया तो अब चुनाव में घोषणा करने का क्या अभिप्राय है। केंद्र और प्रदेश में दोनों जगह बीजेपी की सरकार हैं। आम आदमी पार्टी उनसे पूछना चाहती है की उन्होंने हिमाचल के लिए क्या किया, स्वास्थ, शिक्षा, पानी, बिजली, सीमेंट, बेरोजगारी चरम सीमा पर बदहाल है और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi )हिमाचल में सैर सपाटा करके मस्त है। पीएम ऐसे तो कहते फिरते है की हिमाचल से उनका पुराना नाता है पर जब कुछ प्रदेश को देने की बात हो तो सिर्फ़ जुमला और झूठ जिसे जनता जान चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group