- Advertisement -
ऊना। प्रदेश में सीमेंट के दामों (Cement Prices) में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की हिमाचल इकाई ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य अनूप केसरी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के रेस्ट हाउस में कहा कि हिमाचल में सीमेंट का उत्पादन होने के बावजूद यह हिमाचल (Himachal) में ही सबसे अधिक महंगा बिक रहा है। प्रदेश स्तर पर सीमेंट के दामों का निर्धारण सरकार ने कंपनियों पर ही छोड़ रखा है, जिसका फायदा कंपनियां जायज नाजायज तरीके से दाम बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि सीमेंट के दाम कांग्रेस और बीजेपी (Congress & BJP) के खेल के चलते बढ़ रहे हैं। एक दूसरे की सरकार होने पर विपक्ष में बैठने वाली पार्टी सीमेंट के दामों को लेकर हो-हल्ला बोलती है, लेकिन जब सत्ता में आते हैं तो इस मामले पर मौन धारण कर लेते हैं।
अनूप केसरी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान सरीखे राज्यों में सीमेंट के दाम हिमाचल से कहीं कम हैं। हिमाचल में सीमेंट के मनमाने दाम वसूले जाने से स्थानीय लोगों को अपने सपनों का घर बनाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं, लेकिन सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे बैठी है। आम आदमी पार्टी ने दो टूक कहा है कि यदि सरकार ने सीमेंट के बेतहाशा बढ़ते हुए दामों पर लगाम ना लगाई तो पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन (Protest) करने से गुरेज नहीं करेगी। आम आदमी पार्टी के आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार (State Govt) की होगी।
- Advertisement -