- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में होने जा रहे नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation election) में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी कदम बढ़ा दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में नगर निगम चुनाव के लिए हुंकार भर दी है। पहली बार चार नगर निगमों के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी (Candidate) उताना शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को पार्टी ने अपने कुछ चुनावी चेहरों की भी घोषणा कर दी। मंगलवार को पार्टी ने धर्मशाला नगर निगम चुनाव (Dharamshala Municipal Corporation Election) के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। पालमपुरए मंडी और सोलन नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी ने दो दिन के भीतर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है।
धर्मशाला के लिए जारी पहली सूची में पार्टी ने नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। वार्ड नंबर-1 से उर्मिला देवी, 6 नंबर से सवृत मल्होत्रा, वार्ड 8 से सिमरन, वार्ड 11 से सूरज शर्मा, वार्ड 13 से विशाल, वार्ड 14 से रजनी कुमारी, वार्ड 16 से अमर सिंह, वार्ड 17 से रचना कुमारी और वार्ड नंबर 15 से रिचा थापा को प्रत्याशी बनाया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने बताया है कि सूबे में पहली बार आम आदमी पार्टी चुनाव (Election) लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के अपने सफल फार्मूले पर हिमाचल के चारों नगर निगमों में काम करेगी।
- Advertisement -