-
Advertisement
सीबीआई अधिकारी की आत्महत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश करें: सुरजीत ठाकुर
शिमला। सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर (CBI Deputy Legal Adviser) पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार (Jitender Kumar) ने खुदकुशी कर ली है। इस बात के लिए आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आरोप लगाया कि सीबीआई अधिकारी (CBI officer) ने इसलिए आत्महत्या की है क्योंकि उस पर उन्हें सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया था। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या (Suicide) की वह सीबीआई के लीगल एडवाइजर थे। वह हिमाचल से थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया पांच सदस्यीय समिति का पुनर्गठन
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का इस पर कोई बयान नहीं आया है। हिमाचल के बेटे की आत्महत्या जांच का विषय है। यह सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। उनकी आत्महत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश (Supreme Court Justice) से करवाई जानी चाहिए। जानकारी मिली है कि उन पर बीजेपी (BJP) की तरफ से दबाव बनाया गया। क्योंकि मनीष सिसोदिया के केस को देख रहे थे। उन पर झूठा मामला बनाने का दबाव बनाया गया, जिसे वह झेल नहीं पाए और आत्महत्या कर ली।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group