- Advertisement -
नाहन। प्री-नर्सरी स्कूलों को प्राथमिक स्कूलों में चलाने के विरोध में आंगनवाड़ी यूनियन की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को पच्छाद क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बस स्टेंड से शुरू हुई रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए डीसी आफिस पहुंची।
सीटू के बैनर तले रैली के दौरान यूनियन में शामिल दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्ज यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार ने आईसीडीएस को खतरे में डाल दिया है। प्री-नर्सरी स्कूलों को प्राथमिक स्कूलों में चलाए जाने से आंगनवाड़ी खाली हो गए हैं। यही हाल रहा तो एक दिन आंगनवाड़ी खाली हो जाएंगे। पच्छाद आंगनवाड़ी यूनियन की प्रधान वंदना पंवर ने कहा कि सरकार से 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशें लागू करें। सभी को पेंशन, ग्रेच्युटी व बोनस लाभ जारी किए जाएं।
पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल में भी आंगनवाड़ी वर्करों को 12 हजार और हेल्परों को 7 हजार रुपये दिया जाए। नर्सरी स्कूल आंगनवाड़ी केंद्रों में खोले जाएं। आईसीडीएस के बजट में बढ़ोतरी किए जाने संबंधी कई मांगों को रखा।
- Advertisement -