आनी में 160 ग्राम Charas के साथ व्यक्ति धरा
Update: Friday, May 4, 2018 @ 10:08 AM
कुल्लू। जिला कुल्लू की आनी पुलिस ने एक व्यक्ति को 160 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आनी पुलिस की टीम पुराना बस अड्डा के पास गश्त पर थे तो उस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 160 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि व्यक्ति की पहचान 36 वर्षीय यशवंत सिंह क्वानू आनी के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है।