-
Advertisement
मणिपुर पर राज्यसभा में भारी हंगामा, AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित
नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur Violence) के मुद्दे पर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में फिर हंगामा हुआ। राज्यसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक के बीच सभापति (Rajyasabha Chairman) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) को पूरे मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) के लिए निलंबित कर दिया। सदन की कार्यवाही के दौरान जब सांसद सवाल पूछ रहे थे, उसी समय संजय सिंह सभापति की आसंदी के सामने पहुंच गए। वह चिल्ला रहे थे।
सभापति ने संजय सिंह से बार-बार अपनी सीट पर जाकर बैठने को कहा लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार संजय सिंह के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव ला रही है और उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सभापति से मंजूरी के बाद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़े:मणिपुर: बर्बरता मामले में एक और गिरफ्तार, चुराचांदपुर में फिर भड़की हिंसा
विपक्ष पर नाराज हो गए सभापति धनखड़
राज्यसभा में विपक्ष लगातार मांग कर रहा था कि पीएम (PM Modi) खुद सदन में आकर मणिपुर की घटना पर जवाब दें। सांसदों के संबोधन के वक्त जब विपक्षी सांसद उठकर विरोध जताने लगे तो सभापति नाराज हो गए। उन्होंने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को फटकार लगाते हुए कहा कि आप कुर्सी को चुनौती दे रहे हैं। राज्यसभा में सांसदों ने जमकर हंगामा किया और तख्तियां दिखाईं।
नहीं चल पा रहे दोनों सदन
मानसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष मणिपुर को लेकर पीएम मोदी से जवाब देने की मांग कर रहा है। मणिपुर के मुद्दे पर हंगामे के चलते ही सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा है. संजय सिंह के निलंबन के बाद राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। संसद के निचले सदन लोकसभा में भी सोमवार को हंगामे की स्थिति रही। इसे देखते हुए स्पीकर को 2 बजे तक के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा।