राज्यसभा से सस्पेंड हुए AAP सांसद, पेपर आसन की ओर उछालने पर हुआ एक्शन
एक हफ्ते तक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे
Update: Wednesday, July 27, 2022 @ 5:27 PM
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। सदन में नारेबाजी करने के आरोप उन्हें
निलंबित किया गया है। संजय सिंह एक हफ्ते तक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे।
जानकारी के अनुसार, आप सांसद संजय सिंह सदन के अंदर गुजरात में जहरीली
शराब पीने से हुई मौतों के मामले को उठा रहे थे। संजय सिंह को नारेबाजी करने, पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर उछालने के मामले में एक हफ्ते के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे भले ही मोदी जी ने ससपेंड कर दिया, मगर गुजरात में जहरीली शराब से हुई 55 मौतों का जवाब मांगता रहूंगा, लड़ता रहूंगा। अभी मैं सदन में ही हूं।
बता दें कि मंगलवार को भी सदन के हंगामे के चलते 19 सांसदों को सदन से एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया था। ये सांसद सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए एक हफ्ते के लिए निलंबित किए गए हैं। वहीं, सोमवार को भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने महंगाई और जीएसटी की बढ़ती दरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके चलते कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित किया गया था।