- Advertisement -
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। पिछले 15 साल से दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी का शासन था, जिसे आम आदमी पार्टी ने छीन लिया है। आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी ने 104 सीटें जीती हैं। वहीं कांग्रेस 9 ही सीटें जीत पाई है, जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। एमसीडी चुनाव में आप की जीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोई अंहकार मत करना क्योंकि अहंकार करने से बड़ी-बड़ी सत्ता गिर गई है। आप के सभी मंत्री, विधायक पार्षद कभी भी अहंकार मत करना। जिस दिन आपने अहंकार किया, उस दिन आपका पतन पक्का है। आपको ऊपर वाला कभी माफ नहीं करेगा।
इस शानदार जीत के लिए दिल्ली की जनता का शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई। अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाना है। https://t.co/SFkqmrAI6i
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2022
दिल्ली की इस जीत पर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “दिल्ली एससीडी में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार, दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल को जिताया है। हमारे लिए ये सिर्फ़ जीत नहीं बड़ी ज़िम्मेदारी है। ”
दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार…
दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले @ArvindKejriwal जी को जिताया है.
हमारे लिए ये सिर्फ़ जीत नहीं बड़ी ज़िम्मेदारी है.
— Manish Sisodia (@msisodia) December 7, 2022
एमसीडी चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो इस चुनाव में आप को 42.05 प्रतिशत, बीजेपी को 39.09 प्रतिशत, कांग्रेस को 11.68 प्रतिशत, बीएसपी को 1.80 प्रतिशत, निर्दलीय को 3.46 प्रतिशत और नोटा को 0.78 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी ने हार के बाद आज शाम दिल्ली के अपने प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक बीजेपी मुख्यालय में बुलाई है। इसके बाद में दिल्ली नगर निगम के विजयी पार्षदों की बैठक भी बुलाई गई है।
- Advertisement -