- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल (IPL) स्थगित कर दिया गया है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर यह टूर्नामेंट नहीं होता है तो उनके देश के खिलाड़ियों को बहुत बड़ा वित्तीय नुकसान होगा। इससे पहले भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि टी20 लीग के बाद में शुरू होने पर भी उसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का भाग लेना मुश्किल हो सकता है।
आईपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन अब उसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के 17 खिलाड़ियों के पास आइपीएल कॉन्ट्रैक्ट है, जिनमें कुछ खिलाड़ी हैं तो कुछ सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। एरॉन फिंच (Aaron Finch) रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम के साथ जुड़ने वाले थे, जिसके कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं।
फिंच ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा- जब आप राजस्व साझा करने के मॉडल का हिस्सा होते हैं तो ऐसे में संगठन के मुश्किल में पड़ने पर आप भी प्रभावित होते है। हम समझते हैं कि इसमें हम सब एक साथ है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि लंबे समय में सब कुछ सामान्य हो जाएगा, लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि ऐसा कब होगा। उन्होंने कहा- ‘हमने पहले कभी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं किया। यात्रा को लेकर सलाह पिछले कुछ घंटो में बदल गई है। यह दो सप्ताह या तीन सप्ताह में बदल सकती है। कुछ भी योजना बनाना मुश्किल है।
- Advertisement -