-
Advertisement

भारत दौरे से पहले ही एरॉन फिंच को सताया बुमराह का डर, कही ये बात
Last Updated on January 11, 2020 by
मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच 14 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने ऐसा बयान दिया है जिससे लगता है वह चोट के बाद वापसी करने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से डरे हुए हैं। उन्होंने बुमराह की आक्रामक गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी टीम अपने दिमाग में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) का हौव्वा नहीं बनाए रखें।
फिंच का मानना है कि खिलाड़ी जितना अधिक उनका सामना करेंगे उतना उन्हें पता चलता रहेगा कि वे कैसी गेंदबाजी करते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम इसको लेकर ज्यादा हौव्वा न बनाएं। उन्होंने कहा- ‘वह निश्चित तौर पर बेहतरीन गेंदबाज हैं। वह एक ऐसे बॉलर हैं कि जब आप उनके खिलाफ नहीं खेल रहे हों तो आप उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद करेंगे। वह तेज और आक्रामक गेंदबाज हैं और वह अपनी रणनीति पर बहुत अच्छी तरह से काम करते हैं।’ बता दें, वनडे सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे 19 जनवरी को बेंगलुरु में होगा।