- Advertisement -
Spring Queen : कुल्लू। जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय पीपल मेला संपन्न हो गया। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कांग्रेस जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नगर परिषद प्रशासन ने मुख्यातिथि बुद्धि सिंह ठाकुर व अन्य मेहमानों का कुल्लवी परंपरा से स्वागत किया, वहीं सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।
लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में पहली ‘स्प्रिंग क्वीन’ प्रतियोगिता में दस युवतियों ने रैंप पर कैटवॉक कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में पांच युवतियों ने कैटवॉक कर प्रश्नोत्तरी राउंड में भाग लिया। इस स्प्रिंग क्वीन प्रतियागिता में पहली स्प्रिंग क्वीन का खिताब आरुषि शर्मा के नाम रहा, वहीं दूसरे स्थान पर सृष्टि शर्मा व तीसरे स्थान पर पल्लवी ठाकुर रहीं। स्प्रिंग क्वीन आरुषि शर्मा को 21 हजार रुपए नकद, ताज व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं, दूसरे स्थान पर रही सृष्टि स्प्रिंग क्वीन को 11 हजार रुपए नकद, ताज व ट्रॉफी औऱ तीसरे स्थान पर रही पल्लवी ठाकुर को 5 हजार नकद, ताज व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में स्थानीय स्टार कलाकार रमेश ठाकुर ने अपनी गायिकी से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ स्टार नाइट कलाकार बॉलीवुड सिंगर आलम गिर खान ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
- Advertisement -