- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात का दावा किया कि जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmed Mir) और राज्य में पार्टी के प्रवक्ता रविंदर शर्मा को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। हालांकि, कुछ खबरों में कहा गया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शर्मा को प्रिवेंटिव कस्टडी में रखा गया है। जिसके बाद से इस मसले पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। इस मसले पर कांग्रेस (Congress) नेताओं की ओर से लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। राहुल ने इस मसले पर सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मीर और प्रवक्ता रवींद्र शर्मा की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं। राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के खिलाफ की गई इस अकारण कार्रवाई से सरकार लोकतंत्र को और नीचे ले गई है। यह पागलपन कब खत्म होगा?
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने कहा है कि उम्मीद है कि कोर्ट अब इस पर कोई एक्शन लेगा। चिदंबरम ने इस दौरान जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर की नजरबंदी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि मुझे उम्मीद है कि कोर्ट एक्शन लेगा और नागरिकों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को नागरिकों की स्वतंत्रता बाधित करने का कोई अधिकार नहीं है। यह संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि बिना लिखित आदेश के जम्मू में उन्हें नजरबंद करना पूरी तरह अवैध है। बता दें कि कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई को शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन करने से रोक दिया गया और पुलिस ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी रवींद्र शर्मा को जम्मू स्थित पार्टी मुख्यालय में हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि शर्मा को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।
- Advertisement -