- Advertisement -
स्पोर्ट्स डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली की शान में टीम के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कसीदे गढ़े हैं। एबी डीविलियर्स ने कहा कि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान के रूप में विराट कोहली शानदार हैं और मुश्किल हालात में उन्होंने बार-बार अपनी क्षमता साबित की है। डीविलियर्स ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘अच्छे कप्तान की असली पहचान तब होती है जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हो और फिर भी टीम की अगुवाई करते हुए आप अच्छा काम करें। इस मामले में उसने हमेशा सफलता हासिल की है। वह हमारे लिए बेहतरीन कप्तान है। डीविलियर्स ने कहा कि कोहली ट्रेनिंग सत्र में टीम की बेहतरी के लिए काफी प्रयास करते हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह बाकी बचे आईपीएल में काफी रन बटोरेंगे।
- Advertisement -