- Advertisement -
श्रीनगर। घाटी में पुलिसकर्मियों के अगवा किए गए परिजन व रिश्तेदार आतंकियों ने छोड़ दिए हैं।साथ ही कहा है कि अगर उन्होंने पुलिस की नौकरी नहीं छोड़ी तो इस तरह का आगे रहम नहीं किया जाएगा। इस धमकी के बाद त्राल में तीन पुलिस वालों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनमें से एक के घर में आतंकी घुस आए थे। आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के 11 परिजनों को शुक्रवार सुबह तक बारी-बारी से अगवा किया था।
घाटी में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाकर ही आतंकियों ने अब पुलिसवालों के परिजनों को निशाना बनाना शुरू किया है। इस साल आतंकियों ने अब तक 27 पुलिसवालों को निशाना बनाया है। इससे पहले 2017 में 30 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। अब आतंकी पुलिसवालों का मनोबल तोड़ने का काम करने लगे हैं। इसलिए ही वह उनके परिजनों को निशाना बना रहे हैं।
- Advertisement -