- Advertisement -
नई दिल्ली। पाक के फाइटर प्लेन एफ-16 को मिग-21 से उड़ाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की कैद से सही सलामत वापिस लौटे भारतीय एयर फोर्स (Indian Air Force) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan vardhaman) देश के असली हीरो बन गए हैं। हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी की जुबान पर अभिनंदन का ही नाम है। फिल्मों हीरो की कॉपी करते तो आपने बहुत युवाओं को देखा होगा लेकिन युवा इन दिनों देश के रियल हीरो अभिनंदन की कॉपी कर रहे हैं। ये स्टाइल (Style) काफी ट्रेंड (Trend) में है।
पूरा देश अभिनंदन की मूछों का फैन (Fan) बन गया है। युवाओं ने अभिनंदन की तरह मूछें रखनी शुरू कर दी है। लोग सलून जा रहे हैं और अभिनंदन जैसी मूछें रखने की डिमांड कर रहे हैं। बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद चांद का कहना है कि वह उनके (अभिनंदन) के फैन बन गए हैं। हम उनको फॉलो करेंगे। उनका स्टाइल पसंद आ रहा है। वह असली हीरो हैं। मैं बहुत खुश हूं। चांद की ही तरह देश के कई युवाओं ने अभिनंदन की तरह मूछें रख ली हैं और इस पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।
- Advertisement -