- Advertisement -
पठानकोट। एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) ने आज पठानकोट एयरबेस से मिग -21 लड़ाकू विमान उड़ाया। इस दौरान अभिनंदन नए लुक और नए जोश में दिखाई दिए। गौर हो कि इसी साल 27 फरवरी को अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तानी विमानों को मिग-21 (MiG-21) से खदेड़ा था और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था।
हालांकि, इस दौरान उनका विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वह इजेक्ट करने के बाद पीओके में लैंड हुए थे। पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था। अभिनंदन की रिहाई के बाद कई मेडिकल टेस्ट हुए। हाल में ही उन्हें फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने की परमिशन मिली।
- Advertisement -