- Advertisement -
मुंबई। अभिषेक बच्चन का आज 41 वां जन्मदिन था। इस जन्मदिन के अवसर पर महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 41वें जन्मदिन पर पुराने दिनों की यादें ताजा कीं। अभिषेक ने पत्नी ऐश्वर्या, बहन श्वेता और अपने पिचा के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। अपने बेटे अभिषेक बच्चन को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें अब तक यह यकीन नहीं हो सका कि उनका नन्हा सा बेटा बड़ा होकर एक स्टार बन गया है। अमिताभ ने अतीत की बातों को याद करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट में अभिषेक का पिता बनने के अपने अनुभव को बयां किया है।
अमिताभ ने लिखा कि में उन ब्रीच कैंडी अस्पताल के लम्हों को नहीं भूल सकता। ऑपरेशन थिअटर का दरवाजा खुला और हमारे पारिवारिक डॉक्टर शाह ने पूछा, ‘तुम्हें क्या चाहिए था?’ अमिताभ ने लिखा, ‘उनकी मुस्कान से साफ जाहिर हो गया कि मेरा बेटा पैदा हुआ है। शैंपेन की बोतल खोली गई और ड्यूटी पर तैनात नर्स और सिस्टर्स को उनकी मर्जी और नियमों के खिलाफ शैंपेन का एक-एक घूंट पिलाया गया। परिवार में एक और नया सदस्य जुड़ने की खुशी ही ऐसी थी।’ उन्होंने साथ ही कहा कि किसी मशहूर शख्सियत का बेटा होना, एक बोझ के समान होता है और अभिषेक आज भी उसे ढो रहे हैं।
- Advertisement -