- Advertisement -
नई दिल्ली। देश की कितनी फीसदी आबादी को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है इसके लिए सीरो सर्व (Sero Survey) किए जाता रहा है। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर हुए चौथे सीरो सर्वे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सीरो सर्वे (Sero Survey) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश की करीब 68 फीसदी आबादी को कोरोना हो चुका है, लेकिन भारत की जनसंख्या ही इतनी ज्यादा है कि अभी भी करीब 40 करोड़ की आबादी पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। सीरो सर्वे (Sero Survey) के मुताबिक 6 से 9 साल के बच्चों की भी 50 फीसदी से ज्यादा आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है। आकंड़ों से यह साफ है कि कोरोना से देश में बड़ी संख्या में बच्चों की आबादी भी संक्रमित हो चुकी है।
मंगलवार को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ओर से चौथे सीरो सर्वे (Sero Survey) के आंकड़े जारी किए गए हैं। ये सीरो सर्वे जून-जुलाई में किया गया था, जब कोरोना की दूसरी लहर कई राज्यों में कम हो चुकी थी या कम रही थी। ऐसे में इस सीरो सर्वे को ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीरो सर्वे में 28 हजार 975 लोग शामिल किए गए थे। एक ओर ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सीरो सर्वे में 6 से 17 साल के बच्चों को भी शामिल किया गया था।
सीरो सर्वे के जो आंकड़े आईसीएमआर द्वारा जारी किया गया है उसके मुतातबि सर्वे में शामिल शामिल 67।6परसेंट लोगों में कोविड एंटीबॉडी (Covid Antibody) मिली है। यानी सर्वे में शामिल इतने फीसदी लोग कोरोना संक्रमित हो चुके थे। सीरो सर्वे में 6 से 9 साल के 2 हजार 892 बच्चे, 10 से 17 साल के 5 हजार 799 बच्चे और 18 साल से ऊपर के 20 हजार 284 लोगों को शामिल किया गया था। आईसीएमआर (ICMR) के डीजी डॉ। बलराम भार्गव (Dr. Balram Bhargava) द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक देश की दो-तिहाई आबादी में कोविड एंटीबॉडी मिली है और अभी भी 40 करोड़ आबादी पर कोरोना का खतरा है।
सर्वे में शामिल लोगों के आंकड़े क्या बता रहे
6 से 9 साल के 57.2 परसेंट और 10 से 17 साल के 61.6 परसेंट बच्चों में एंटीबॉडी
18 से 44 साल के 66. 7 परसेंट, 45 से 60 साल के 77.6 परसेंट और 60 साल से ऊपर के 76.7 परसेंट में एंटीबॉडी
69. 2 परसेंट महिलाओं और 65. 8 परसेंट पुरुषों में कोविड के खिलाफ एंटीबॉडी शहरी इलाकों में रहने वाले 69.6 परसेंट और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 66.7 परसेंट में एंटीबॉडी
- Advertisement -