-
Advertisement
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा घटाने पर भड़की एबीवीपी, सरकार को दी चेतावनी
मंडीः नवगठित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा घटाने को लेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र हो गई है। विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को मंडी शहर में रोष रैली निकाली। छात्रों ने इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने प्रशासन के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर यूनिवर्सिटी के दायरे को फिर से बहाल करने की मांग की। एबीवीपी का कहना है सरकार ऐसा करके विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। चंबा और कांगड़ा जिला के लोगों को मंडी नजदीक पड़ता है न कि शिमला। सरकार को चाहिए कि यूनिवर्सिटी के दायरे को फिर से बहाल किया जाए ताकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पर भी कम भार पड़े और परीक्षा परिणाम भी सही समय पर जारी होते रहें।
दायरे को फिर से बहाल नहीं किया तो होगा उग्र आंदोलन
एबीवीपी मंडी इकाई मंत्री ऋषभ शर्मा ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर दायरे को फिर से बहाल नहीं किया गया तो फिर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि गत वर्ष मंडी में खुली सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में प्रदेश के पांच जिलों के करीब 150 कॉलेजों को शामिल किया गया था। इसमें मंडी, कुल्लू, लाहुल स्पिति, कांगड़ा और चंबा जिले शामिल थे। लेकिन अब मौजूदा सरकार ने कांगड़ा और चंबा जिलों सहित कुल्लू जिला के कुछ कॉलेजों को दोबारा एचपीयू शिमला में शामिल करने का निर्णय लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group